कोटद्वार: नगीना से कोटद्वार पहुंची नाबालिग को एएचटीयू टीम ने रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया
कोटद्वार बाजार में संदिग्ध रूप से भटकती एक नाबालिग बालिका को एएचटीयू कोटद्वार पुलिस टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। बालिका को एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह नगीना बिजनौर (उत्तर प्रदेश) की निवासी है और अनजाने में वह कोटद्वार पहुँच गई थी। जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग बालिका के परिजनों की जानकारी जुटाई।