गैरतगंज: थाना देवनगर के ग्राम बडक़ुई टोला जंगल में मदन का शव पेड़ से लटका मिला
दिनांक 22 अक्टूबर दिन बुधवार की सुबह 11.47 बजे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बडक़ुई टोला निवासी मदन बंजारा पिता बालाराम बंजारा उम्र 25 साल का जंगल में मृतक का शव पेड़ से फांसी लगाकर लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना सन्तोष पिता बालाराम बंजारा उम्र 30 साल निवासी ग्राम बडकुई टोला चौकी नकतरा थाना देवनगर ने दी। सूचना पर पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत माम