इंद्रगढ़: बमबोरी गांव में चारा काटते समय किसान की हुई दर्दनाक मौत
बूंदी जिले की रायथल तहसील के बमबोरी गांव में बुधवार सुबह चारा काटते समय एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 53 वर्षीय छोटू लाल पुत्र भवाना (जाति धोबी) के रूप में हुई। बताया गया कि छोटू लाल बकरियों के लिए डालियां काटने खेत में पेड़ पर चढ़े थे, तभी पैर फिसलने से उनके गले में पड़ी साफी टहनी में फंस गई,