गाज़ीपुर: शादियाबाद के गोरारी गांव में सड़क पर दीवार खड़ी करने से मचा बवाल, आवागमन बाधित होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोरारी में एक छोटी-सी दीवार ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। गांव के लोगों और एक व्यक्ति के बीच रास्ते को लेकर तनाव पैदा हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन जाने वाले मुख्य मार्ग पर दीवार खड़ी कर दी गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।