आड्रे हाउस में रविवार दोपहर करीब तीन बजे झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एवं रक्तवीर कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन से जुड़े नदीम खान ने कहा कि झारखंड सरकार के प्रयास से बोन मैरो ट्रांसप्लांट और ब्लड डोनर के लिए नीतिगत कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया से जुड़े हर कदम पर संगठन सरकार के साथ है।