तेंदूखेड़ा: नर्मदा नदी के ककरा घाट में डूबे तीन बच्चे, दो सुरक्षित निकाले गए, एक की तलाश जारी
बुधवार को 3:00 ककरा घाट नर्मदा नदी नहाने आए तीन बच्चे एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए स्थानीय गोताखोरों की सहायता के चलते दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है परंतु एक बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है वही तेनु खड़ा थाना प्रभारी बीएल त्यागी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि गाडरवारा निवासी 13 साल मोहित सोनी पिता संतोष सोनी ककरा घाट का स्