बाजपुर: बाजपुर के अलग अलग स्थानों में दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं का पोलिंग पार्टियों द्वारा घर घर जाकर कराया जा रहा मतदान
निर्वाचन आयोग ने 8, 9 और 10 अप्रैल को दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के चलते बाजपुर के वार्ड नंबर 1 सहित अलग-अलग स्थान में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि पांच टीमों द्वारा अलग-अलग स्थान पर जाकर मतदान कराया जा है।