टिब्बी: टिब्बी कस्बे में फैल रही मच्छर जनित मौसमी बीमारियां
टिब्बी कस्बे में इन दिनों मच्छर जनित मौसमी बीमारियों की भरमार है। कस्बे के सभी 23 वार्डों में ऐसा कोई वार्ड नहीं है यहां डेंगू जैसे लक्षणों के मरीज न हो । श शनिवार दोपहर बाद 3 बजे नालियों में तेल डाला गया। वहीं वार्ड 6,7 ,8 व 12 हालत बहुत खराब है यहां हर घर में डेंगू मरीज मिल रहे हैं। टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज मरीज भर्ती हो रहें हैं ।