फरीदपुर: बरेली में युवक पर जानलेवा हमला, गाली का विरोध करने पर रास्ते में दोबारा घेरकर दी मौत की धमकी
बरेली। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में गाली-गलौज का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। 12 नवंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे तीन युवकों ने मिलकर वीरेंद्रपाल नाम के युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित वीरेंद्रपाल पुत्र राजवीर ने बताया कि वह गांव में बैठा था तभी आरोपियों ने बिना वजह गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं।