बगोदर: बगोदर स्टेडियम में दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन
दुर्गापूजा समिति बगोदर के द्वारा बगोदर स्टेडियम में रविवार की रात्रि भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।इसके पूर्व पूजा समिति के द्वारा अतिथियों को चुनरी देकर स्वागत किया गया।वही शुभारंभ गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद कलाकारो से एक से बढ़कर भजनो व आकर्षक झांकी प्रस्तुत किये। वही कलाकारो ने रात भर माता की भजनो से श्रद्धांलुओ को झुमने पर मजबूर कर दिया।