सुजानगढ़: सुजानगढ़ में लायन्स क्लब ने आयोजित किया नेत्र शिविर, 107 रोगियों की जांच, 40 ऑपरेशन के लिए चयनित
सुजानगढ़ में बुधवार दोपहर 3 बजे जानकारी के अनुसार लायन्स क्लब सुजानगढ़ और जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 29वें नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सीताराम पवनकुमार मौसूण के सहयोग से यह शिविर बुधवार को शहर के माहेश्वरी सेवा सदन में संपन्न हुआ। इसमें कुल 107 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 40 को ऑपरेशन के लिए चुना गया।