राणापुर: चुई पहाड़ पर पाड़े की बलि देकर लुढ़काया धड़, मौसम का हाल जानने पहुंचे हजारों आदिवासी और किसान
Ranapur, Jhabua | Oct 23, 2025 आधुनिक युग में जहां मौसम का पूर्वानुमान सैटेलाइट और तकनीक से लगाया जाता है, वहीं झाबुआ जिले के राणापुर क्षेत्र की चुई की पहाड़ी पर आज भी सदियों पुरानी परंपरा कायम है।यहां हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग जुटे और आने वाले वर्ष के मौसम व फसलों का हाल जानने की पारंपरिक प्रक्रिया पूरी की।हर वर्ष दीपावली के बाद यहां बाबा देव की पहाड़ी पर भैंसे की बलि दी