कुशलगढ़: कुशलगढ़ में सिवरेज प्लांट की पाइपलाइन में लीकेज, हिरन नदी में फैल रहा पानी, संक्रमण का बढ़ा अंदेशा
कुशलगढ़ कस्बे के हिरन नदी के पास से गुजर रही सीवरेज प्लांट की पाइप लाइन लीकेज हो गई है लेकिन ना तो नगर पालिका ध्यान दे रही है नहीं स्थानीय प्रशासन इसका दूषित पानी हिरन नदी में फैलता जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को नहाने धोने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो वहीं दुर्गंध भी फैल रही है।