दिनारा: जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष ने दिनारा विधानसभा के दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क
Dinara, Rohtas | Nov 2, 2025 दिनारा विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को शाम 6 बजे जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रवि पटेल ने दिनारा सूर्यपुरा दावथ प्रखंड क्षेत्र के चौराटी गंजभंडारा अलीगंज, कोआथ, गोसलडीह, अगरेड कला सहित कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से NDA समर्थित RLM उम्मीदवार आलोक सिंह के लिए अपील की।