छिंदवाड़ा नगर: छिंदवाड़ा: सभापति का एलान- वार्ड में पानी नहीं तो टैक्स भी नहीं, दीपावली पर बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग
छिंदवाड़ा में सभापति का खुल्ला एलान- वार्ड में पानी नहीं तो टैक्स भी नहीं वार्ड में दीपावली पर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसी छिंदवाड़ा नगर निगम के सभापति संजू यादव ने मंगलवार दोपहर 3 बजे वार्ड में बूंद-बूंद पानी को तरसती जनता का दर्द सोशल मीडिया पर बयान किया। साथ ही यह एलान भी किया कि 260 रुपए तो दूर हम टैक्स के एक रुपए भी नहीं देंगे। सभापति संजीव रंगू यादव ने