शाहपुरा: सड़क सुरक्षा को लेकर 18 नवंबर तक शाहपुरा क्षेत्र में विशेष संयुक्त जांच अभियान, सभी विभाग सक्रिय
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में 4 नवम्बर से 18 नवम्बर तक विशेष संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने इस संबंध में परिवहन, पुलिस, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, नगर निगम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसके पश्चात शाहपुरा क्षेत्र के सभी विभाग अलर्ट हो गए हैं।