नगर: गांव सेमली में लालदास मंदिर के पास अज्ञात वाहन से वृद्ध की हुई मौत, मृतक की अभी तक नहीं हुई शिनाख्त
जालुकी थाना क्षेत्र गांव सेमली में लालदास मंदिर पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की हुई मौत ।पुलिसकर्मी मधुराम द्वारा बताया गया कि स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी को सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है पुलिस मोकेंप पहुंची और मृतक के शव को नगर उपजिला अस्पताल के मोर्चरी रखवाया ।पुलिस ने बताया कि मृतक वृद्ध को अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।