गरोठ: मेघवाल समाज को बड़ी सौगात, विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने ₹1 लाख देने का किया ऐलान
नई आबादी बरखेड़ा लोया स्थित मेघवाल मोहल्ले में माता रानी की आरती के अवसर पर गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया पहुंचे। इस पवित्र मौके पर विधायक ने माता रानी का आशीर्वाद लिया और समाज के विकास एवं मांगलिक कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की। विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने मेघवाल समाज के मांगलिक भवन निर्माण हेतु 1,00,000 रुपये (एक लाख) की राशि प्रदान करने की l