बड़गांव: भुवाणा स्थित आरडीएक्स बार में बाउंसरों की गुंडागर्दी, युवकों से मारपीट में 4 घायल, पुलिस ने 2 जनों को किया डिटेन
भुवाणा आरडीएक्स बार में बाउंसरों की गुंडागर्दी, 4 घायल सुखेर थाना क्षेत्र स्थित भुवाणा आरडीएक्स बार एंड रेस्टोरेंट में देर रात बाउंसरों ने दिल्ली निवासी मोहित और उसके साथियों से मारपीट की। 8-10 बाउंसरों के हमले में 4 युवक घायल हुए जिन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 जनों को डिटेन किया है और जांच जारी है।