हजरतगंज जिला चिड़ियाघर के पास सड़क धसने से गड्ढे में एक कार फसी, बड़ा हादसा होने से टला
Sadar, Lucknow | Nov 2, 2025 जहां एक तरफ प्रदेश की सरकार राजधानी व प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में लगी हुई वहीं राजधानी के पास इलाके यानी कि हजरतगंज के चिड़ियाघर के पास अचानक सड़क धसने से उसमें एक कर फस गई। बताया गया की गर्मी मत रही की हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ।