गौरीगंज: गौरीगंज-मुसाफिरखाना रोड पर राजगढ़ गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
गौरीगंज-मुसाफिरखाना रोड पर राजगढ़ गांव के पास बीती शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में आमने-सामने दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।मृतकों में विशुनदासपुर निवासी 28 वर्षीय उदय गुप्ता, जो किराना व्यापारी थे, और कौहार गांव निवासी 30 वर्षीय संदीप अग्रहरी शामिल है।