टेहरोली: बंगरा में देर रात घर के लोग सोते रहे, चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी की चोरी की
थाना उल्दन के ग्राम बंगरा में बीती रात्रि करीब 3। बजे के बीच अज्ञात चोरों ने सरमन लाल कुशवाहा के मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा पीतल के बर्तनों पर अपना हाथ साफ किया | जब बुधवार सुबह 6 बजे परिजन जागे तो सामान बिखरा देख दंग रह गए और देखा कि सोने चांदी के जेवर तथा पीतल के बर्तन गायब है | इसकी लिखित में सूचना दी गई है