सरदारपुर: दसाई में नवरात्रि के अंतिम दिन पाटीदार समाज ने निकाली चुनरी यात्रा, माँ अंबिका को अर्पित की 451 फीट लंबी चुनरी
शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिवस महा नवमी को क्षेत्र भर में अनेक आयोजन हुए। वही ग्राम दसाई में पाटिदार समाज द्वारा महानवमी के अवसर पर 451 फिट लंबी चुनरी यात्रा का आयोजन संपन्न हुई। चुनरी यात्रा दसाई के प्रसिद्ध कांच के चारभुजा मंदिर डर प्रारंभ होकर गांव में भ्रमण करती हुई अम्बिका माता मंदिर पहुंची।