तरबगंज: तरबगंज के डुमरियाडीह मार्ग पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक सवार की मौत और एक घायल
तरबगंज के डुमरियाडीह मार्ग पर बौरिहा टेपरा के पास गुरुवार देर रात अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीररूप से घायल हो गया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोंडा में हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी ने शुक्रवार शाम 4 बजे बताया कि कोतवाली नगर के सोनी हरलाल निवासी अनुराग तिवारी की मौत हो गई।