नारायणपुर: आमदई माइंस जीरो प्वाइंट पर ग्रामीण परिवहन संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त, मध्यस्थता से सुलझा विवाद
ग्रामीण परिवहन संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन आखिरकार समाप्त हो गया है। ग्रामीण परिवहन संघ और ट्रांसपोर्टर के बीच लंबे समय से चल रहे लोडिंग अधिकार विवाद पर आज दिनांक 3 नवम्बर दिन सोमवार दोपहर 2 बजे आपसी सहमति बनने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया। आंदोलन के चलते सुबह से दोपहर तक माइंस में लोडिंग और परिवहन पूरी तरह ठप रहा था।