हाटा: हाईवे का ढाबा निकला वसूली गैंग का अड्डा, डायरी में दर्ज बड़े नामों से मचा हड़कंप, डीएम ने दी कार्रवाई का आश्वासन
कुशीनगर के हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास संचालित सेठी ढाबा से लग्जरी बसों और ट्रकों से वसूली का खेल चलता था। ढाबा मालिक सुनील कुमार सिंह टैक्स चोरी करने वालों को विभागीय लोकेशन बताता था। छापेमारी में मिली डायरी में कई अफसरों के नाम दर्ज पाए गए। पुलिस ने सुनील सिंह सहित कई पर केस दर्ज किया।