मांट: सुरीर थाना क्षेत्र में पति के जागरण जाने के बाद, पत्नी से तमंचे की नौंक पर किया दुष्कर्म
Mat, Mathura | Oct 13, 2025 मांट तहसील में सुरीर थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक रविवार की रात गांव में ही एक खाटू श्याम के जागरण में गया था,पीछे से पत्नी को अकेले देख सोमवार को तड़के तीन बजे करीब गांव के दो युवक घर में घुस आए,एक ने तमंचे का भय दिखा कर दुष्कर्म किया,पुलिस ने सोमवार दोपहर दो बजे करीब मामले रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।