खिरकिया: खिरकिया मंडी में छुट्टी के दिन 10 हजार बोरे उपज पहुंची, विश्राम गृह बंद होने से किसानों को हुई परेशानी
खिरकिया रविवार रात 8 बजे कृषि उपज मंडी में अवकाश के बाद रविवार दोपहर से उपज की भारी आवक दर्ज की गई। शनिवार और रविवार को मंडी बंद रहने के कारण किसान अपनी उपज बेचने के लिए एक दिन पहले ही पहुंच गए, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। मंडी के मुख्य परिसर में लगभग 300 ट्रॉलियों सहित वाहन खड़े हैं, जिनकी उपज लगभग 10,000 बोरे होने का अनुमान है।