बरहट: जमुई-सिकंदरा में प्रशांत किशोर का रोड शो, बुलडोजर से बरसाए गए फूल, हजारों लोग हुए शामिल
Barhat, Jamui | Nov 7, 2025 जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को 5 बजे तक जमुई और सिकंदरा में भव्य रोड शो किया। जमुई विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी अनिल साह और सिकंदरा विधानसभा से प्रत्याशी सुभाष पासवान के समर्थन में हुए इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। समर्थकों ने जगह-जगह प्रशांत किशोर के काफिले का गर्मजोशी से स्वागत किया। रोड शो के दौरान जमुई में अनोखा नजारा देखने को मिला।