टांडा: आलापुर थाना क्षेत्र में 51 दिन बाद 14 वर्षीय लापता बच्चा मिला, गाजियाबाद से बरामद, घरेलू कारणों से छोड़ा था घर
आलापुर थाना क्षेत्र में 51 दिन बाद मिला 14 वर्षीय लापता बच्चा, गाजियाबाद से बरामद, घरेलू कारणों से घर छोड़ा था, शनिवार को शाम 4:00 बजे करीब अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि पुलिस टीम को आज सफलता मिली और बच्चे को गाजियाबाद से बरामद किया गया है पुलिस अब विधिक कार्यवाही कर बच्चों को उसके परिजनों को सौंपेंगी।