सूरजपुर: त्यौहार पर सूरजपुर पुलिस अलर्ट, शरारती तत्वों पर पैनी नज़र, महिलाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा टीम सक्रिय
दुर्गा पूजा के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर महिला रक्षा टीम सक्रिय हो गई है, तो वहीं थाना-चौकी के जवान सादे लिबास में तैनात हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों और पूजा पंडालों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।