थाना शोहरतगढ़ अंतर्गत स्थित जनहित हॉस्पिटल एंड फैक्चर क्लिनिक शोहरतगढ़ के विरुद्ध हलौरा निवासिनी विमल नामक एक महिला द्वारा इस अस्पताल के कार्य में लापरवाही व इस हॉस्पिटल के लोगों द्वारा एक महिला का लापरवाही के तहत किए गए ऑपरेशन जिसके कारण उक्त महिला की मौत हो गई है,उक्त के संबंध में शनिवार की दोपहर 12:00 के लगभग सीएचसी शोहरतगढ़ के लोगों ने जानकारी दिया है।