कुछ दिन पूर्व रफीगंज के भल्लु खैरा गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी, मामले में गुरुवार को नेयाज कुरैशी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया। गुरुवार संध्या 6.30 में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बकरी चराने को लेकर दो पक्ष में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे।