रामगढ़: रामगढ़ में NDRF टीम ने स्कूली बच्चों और जनप्रतिनिधियों को दी आपदा प्रबंधन की जानकारी
Ramgarh, Dumka | Dec 1, 2025 रामगढ़/रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय कार्यालय परिसर में गृह मंत्रालय भारत सरकार की 9 बटालियन आपदा मोचक एनडीआरफ बेटा बिहार की टीम के सदस्यों द्वारा सोमवार 1:00 पीएम को स्कूली बच्चों व जनप्रतिनिधियों को आपदा से राहत एवं बचाव की जानकारी दी गई टीम लीडर SI बलराम सिंह द्वारा हार्ट अटैक कार्डियक अरेस्ट पानी में डूबने भूकंप जैसे प्रकृति आपदा से राहत में बचाव से अवगत कराया