अनूपपुर: कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का आक्रोश, जिला कांग्रेस कार्यालय में पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद प्रदेशभर में कांग्रेस का गुस्सा भड़क उठा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला जलाया।