इटवा: थाना कठेला समयमाता पुलिस ने अनावश्यक घूमने वाले 25 शोहदों/मनचलों से माफीनामा भरवाया, 2 अभियुक्तों के खिलाफ की कार्रवाई
थानाध्यक्ष थाना कठेला समय माता अभय सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 19.10.2025 को मिशन शक्ति केन्द्र टीम के द्वारा रास्ते पर/कस्बो मे अनावश्यक रुप घुमने वाले 25 शोहदो/मनचलो को माफीनामा भरवा कर/ परिजन को सुपूर्द किया गया तथा 02 अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 B.N.S.S में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा।