खंडवा: खेत से लौटते ही बिगड़ी तबीयत, युवक की खंडवा अस्पताल में संदिग्ध मौत; तंबाकू खाई या कुछ और?
खंडवा के ग्राम सोमला निवासी अरविंद पवार (उम्र करीब पैंतीस–छत्तीस) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, अरविंद शाम खेत से लौटा और तंबाकू खाने व हाथ गीले होने की बात कही। तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया, जहां आधे घंटे इलाज के बाद रात करीब आठ बजे मौत हो गई। परिवार ने नशे में होने की बात भी कही। यह जानकारी बुधवार सुबह 11 बजे के लगभग की है।