बसंतराय: बसंतराय कैथिया गांव में कई दसको से नाला विहीन गांव की सड़क पर गंदा पानी एवं कीचड़ बना मुसीबत।#jansamasya
बसंतराय प्रखंड के कैथिया गांव में मंगलवार को 11:00 बजे दिन में ग्रामीणों ने बरसों पुरानी समस्या के खिलाफ ग्रामीणों ने आवाज उठाते हुए अपनी ताकत दिखाई है। कैथिया गांव में लगातार सड़क पर पानी बहने से कीचड़ जमा होने की वजह से आम लोगों को आना-जाना मुश्किल हो गया था अंतिम में ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर सामूहिक पहल कर जेसीबी मशीन की मदद से सड़क की सफाई की गई।