कोडरमा: खुदरा पट्टी गली में ई-रिक्शा हटाने पर दुकानदार और चालक में हाथापाई, मामला तिलैया थाना पहुंचा
झुमरी तिलैया शहर के खुदरा पट्टी गली में रविवार को ई रिक्शा चालक और दुकानदार के बीच ई रिक्शा हटाने को लेकर विवाद में धक्का मुक्की के बीच ई रिक्शा के चालक को सिर में चोट लगने से खून आने लगा। इसके बाद मामला तिलैया थाना पहुंचा जहां छठ तलाब इंदिरा बस्ती के समीप रहने वाले ई रिक्शा चालक और दुकानदार संतोष कुमार समेत अन्य तिलैया थाना पहुंचे .