मझौली: मड़वास थाना के केऊटान मोहल्ले में दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, कई घायल
Majhauli, Sidhi | Sep 20, 2025 सीधी जिले के मड़वास थाना के केऊटान मोहल्ले में दो पक्षों में चले भीषण लाठी डंडे कई लोग बुरी तरह से घायल उपचार के लिए मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य भेज कर घायलों का इलाज कराया जा रहा है जहां पर काफी चोट लगने पर मड़वास थाना प्रभारी ने पहले प्राथमिक उपचार कराया शुक्रवार को फिर शनिवार को 12: बजे रिपोर्ट लिखकर एमएलसी करवाई गई