चुनार: वाराणसी की युवती ने गंगा में लगाई छलांग, पुलिस को झोले में मिले रुपए, घर का पता और अन्य सामान
वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भदावर काशीपुर गांव की आंचल पटेल पुत्री उदय पटेल ने चुनार पक्का पुल से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे गंगा में छलांग लगा दी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पुल पर पड़े झोले से कुछ रुपए, घर का पता व अन्य सामान मिले हैं। एसडीआरएफ टीम के साथ पुलिस युवती की गंगा में तलाश कर रही है।