मरौना प्रखंड में पछुवा हवा और बढ़ती ठंड से जनजीवन बेहाल, अलाव की व्यवस्था नदारद।मरौना प्रखंड क्षेत्र में लगातार चल रही पछुवा हवा और बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस ठंड से सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। रविवार को दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण ठंड का असर और अधिक बढ़ गया, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।