मझगवां: मझगवां तहसील के रानीपुर में सर्पदंश से 55 वर्षीय महिला की मौत
सतना जिले के मझगवां तहसील अंतर्गत रानीपुर निवासी 55 वर्षीय महिला को खेत में काम करने के दौरान सर्प काट लिया... सर्प काटने के बाद से ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी...अनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए खेत से घर महिला को ला रहे थे तभी रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया... घटना के बाद परिजन शव को लेकर बरौंधा थाना पहुंचे जहां महिला के शव को मर्चुरी में रखा.