देवबंद: राज्जुपुर दुधली मार्ग पर नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त
देवबंद में बुधवार को राज्जुपुर दूधली मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का बुधवार शाम 4 बजे एक शव नाले में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुल के नीचे झाड़ियों में फंसे शव को देखा, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।