उज्जैन शहर: अलग-अलग जगह पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने पति का सिर फोड़ा, चाकू मारा, दो युवक अस्पताल में भर्ती
पति-पत्नी के विवाद में दो ऐसे मामले सामने आई जिसमें गुस्से में पत्नी ने अपने पतियों को घायल कर दिया। फिर खुद ही उन्हें अस्पताल लेकर आईं और अब इलाज करा रही हैं। पहली घटना पंवासा थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले नारायण पिता भागीरथ मुंशी का मंगलवार की रात को पत्नी विष्णु बाई से विवाद हो गया। गुस्से में विष्णु बाई ने पति नारायण का ईंट मारकर सिर फोड़ दिया।