अमरवाड़ा: श्याम चौरसिया ने ₹1 लाख 1 हजार की सहयोग राशि दान की, समिति ने पगड़ी, माला व पुष्प वर्षा से किया सम्मान
श्याम चौरसिया ने दान की 1 लाख 1 हजार की सहयोग राशि,समिति ने पगड़ी-माला व पुष्प वर्षा से किया सम्मान* अमरवाड़ा। नगर की नटनी माई क्षेत्रीय सेवा समिति द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहे हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए पौनार गांव की 6 अनाथ बेटियों की मदद को लेकर अब समिति द्वारा राशि इकट्ठा की जा रही है। बताया जा रहा है