पेटरवार: जल संसाधन विभाग की खाली जमीन पर स्व-रोज़गार के लिए विस्थापितों ने पेटरवार में पूर्व विधायक को सौंपा मांग पत्र
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार में शनिवार सुबह 10 बजे पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो से नवयुवक खतियानधारी विस्थापित संघ तेनुघाट के सदस्यों ने मुलाकात करते हुए एक मांग पत्र सौपा है।डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आज नवयुवक खतियानधारी विस्थापित संघ तेनुघाट के सदस्यों ने आज पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर अपनी मुख्य मांगों को रखा है।