कन्नौज: कन्नौज की जिला जेल में फिनायल पीने वाले कैदी को इलाज के बाद फिर से जेल में शिफ्ट किया गया
कन्नौज की जिला जेल में फिनायल पीने वाले कैटी को इलाज के बाद फिर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बताया गया कि वह अपने ही बेटे की हत्या में तीन साल से जेल में हैं और अब उसकी पत्नी द्रसरा निकाह करने की तैयारी में है। जिसकी भनक लगते ही वह परेशान हो गया और उसने फिनायल पी लिया।