फूलपुुर: धरौली स्थित मनीष होटल से जुआ खेलते 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 75 हजार से अधिक नकदी बरामद
सरायइनायत पुलिस ने धरौली स्थित मनीष होटल में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ₹75,840 नकद, 52 ताश के पत्तों की 8 गड्डियां और 19 मोबाइल फोन बरामद किए गए।बीती रात मनीष होटल में जुआ खेले जाने की सूचना पर एसीपी थरवई के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मौके से सभी आरोपितों को पकड़ा गया। बुधवार 01 बजे एसीपी थरवई ने दी जानकारी।