भीटी: न्यायिक अधिकारियों के निरीक्षण में खुली वृद्धाश्रम की पोल, नारकीय जीवन जी रहे वृद्ध, कार्रवाई की संस्तुति
उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित शेल्टर होम्स निरीक्षण समिति के निरीक्षण के दौरान गुरुवार शाम 5 बजे वृद्धाश्रम में भारी अव्यवस्थाएं सामने आयीं।जिसके बाद कार्रवाई की संस्तुति की गई। न्यायिक अधिकारियों के इस निरीक्षण में वृद्धाश्रम परिसर में काफी गंदगी पाई गई। जगह-जगह पर गन्दा पानी इकट्ठा पाया गया। पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है।